साइबर ठगी के छह आरोपी दबोचे,मोबइल एवं कार बरामद

धौलपुर, 9 जून (हि.स.)। साइबर ठगों के विरूद्ध भरतपुर रेंज मे चलाये जा रहे विशेष अभियान ऑपरेशन एन्टी वायरस के तहत धौलपुर जिला पुलिस ने छह साइबर ठगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए आरोपी लोगों के बैंक खातों में पैसे डलवाकर तथा इन्वेंस्टमेंट के नाम पर पैसे डबल करने का झांसा देकर ठगी करके पैसे निकालते हैं। प्रांरभिक पडताल में आरेापियों का नेटवर्क विदेशों तक होने की बात सामने आई है।

पुलिस द्वारा आरोपियों से उनके नेटवर्क के संबंध में पूछताछ की जा रही है,जिसके बाद में कुछ बडे खुलासे हो सकते हैं। जिला पुलिस अधीक्षक सुमित मेहरडा ने बताया कि जिला पुलिस को साइबर ठगों के मूवमेंट के संबंध में इनपुट मिल रहा था। इस सूचना पर रविवार को सदर थाना पुलिस ने आगरा-मुंबई नेशनल हाईवे पर सदर चौराहे पर एक कार से जाते हुए छह साइबर ठगों को धर दबोचा। पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए आरोपियों में सैयद इमरान पुत्र सैयद सोहेल, शाहरुख पुत्र शराफत, इरफान पुत्र ईसाक एवं मोहसिन खान पुत्र शहजाद खान निवासी पुरानी शिवपुरी देहात थाने के पीछे जिला शिवपुरी मप्र तथा विकास श्रीवास्तव पुत्र शिवनारायण श्रीवास्तव निवासी कायस्थपाड़ा थाना निहालगंज जिला धौलपुर एवं एहसान पुत्र नवाब खान निवासी इलाइट चौराहा झांसी शामिल हैं। एसपी मेहरडा ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी अपने अन्य सदस्यों के साथ मिलकर भोले-भाले लोगों से खाते खरीदते थे तथा उनकों पैसों का लालच देकर उनके खातों में ठगी के पैसे डलवाते थे। उक्त सभी ठग लोगों को इन्वेस्टमेंट में पैसों को डबल करने का लालच देकर भी ठगी करते हैं। उक्त सभी ठगों के खिलाफ विभिन्न राज्यों में साइबर ठगी की शिकायतें दर्ज हैं। यही नहीं आरोपियों का नेटवर्क विदेशों तक फैला हुआ है।पुलिस ने कथित उक्त ठगों के कब्जे से साइबर ठगी मे प्रयुक्त छह मोबाइल एवं 11 सिम कार्ड तथा एक कार रजिस्ट्रेशन नम्बर MP08CA2024 को जब्त किया है। इस संबंध में पुलिस ने सदर थाना धौलपुर में धारा 419,420,120बी आईपीसी व 66 डी आईटी एक्ट में प्रकरण दर्ज किया है। पुलिस द्वारा आरोपियों का न्यायालय से पीसी रिमाण्ड लिया जाकर ठगी के नेटवर्क मे लिप्त अन्य सदस्यों के बारे में गहनता से अनुसंधान किया जा रहा है।

हिन्दुस्थान समाचार/ प्रदीप/ईश्वर

   

सम्बंधित खबर