पुलवामा से दो आईईडी बरामद, बम निरोधक दस्ते ने नष्ट किया

पुलवामा 09 जून (हि.स.)। पुलवामा जिले के एक खेत से दो इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) बरामद की गई।

अधिकारी ने बताया कि रविवार को सुरक्षाबलों को पुलवामा जिले के नेहामा इलाके से दो प्लास्टिक कंटेनरों में जमीन के अंदर दबाई गई आईईडी बरामद हुई। अधिकारियों ने बताया कि बम निरोधक दस्ते को बुलाया गया और बिना किसी नुकसान के आईईडी को नष्ट कर दिया गया।

हिन्दुस्थान समाचार/बलवान/सुनीत

   

सम्बंधित खबर