मुर्शिदाबाद में एक के बाद एक डकैती, चली गोलियां

बहरामपुर, 09 जून (हि.स.)। मुर्शिदाबाद के हरिहरपाड़ा थाना अंतर्गत केबलरामपुर में एक के बाद एक डकैती की घटना से इलाके में हड़कंप है। इस दौरान गोलियां भी चली। बदमाशों ने कथित तौर पर खुदरा व्यापारियों सहित चार राहगीरों से पैसे लूटे। खबर पाकर ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। बदमाशों ने कथित तौर पर आठ राउंड फायरिंग भी की। ग्रामीणों के पीछा करने पर बदमाश तीन मोटरसाइकिलें छोड़कर भाग गए।

आरोप है कि शनिवार रात 12 बजे से रविवार सुबह चार बजे तक एक ही जगह पर चार लोगों ने नकदी और मोबाइल फोन लूट लिया गया। रविवार सुबह होते ही गांव के लोग एकत्र हो गये। आरोप है कि पीछा करने पर बदमाश भाग गए।

स्थानीय लोगों का आरोप है कि रात में पुलिस को बताने के बावजूद सुबह होने तक डकैती हुई। आरोप है कि ऐसी घटना पहले कभी नहीं हुई थी। ग्रामीणों ने दोषियों को गिरफ्तार कर उचित सजा देने की मांग की है। हरिहरपाड़ा थाने की पुलिस घटना की जांच में जुट गयी है। हिन्दुस्थान समाचार /धनंजय /गंगा

   

सम्बंधित खबर