अवकाश घोषित करने के लिए जम्मू-कश्मीर केंद्र शासित प्रदेश प्रशासन की सराहना की

जम्मू, 9 जून (हि.स.)। सिख समन्वय समिति ने गुरु अर्जुन देव जी के शहीदी दिवस के लिए 10 जून और गुरु हरगोबिंद साहिब जी के जन्मदिन के लिए 22 जून को अवकाश घोषित करने के जम्मू-कश्मीर केंद्र शासित प्रदेश प्रशासन के फैसले की सराहना की है। शिरोमणि डेरा नंगाली साहिब के प्रमुख श्रीमान महंत मंजीत सिंह जी द्वारा सुगम बनाया गया यह निर्णय सिख समुदाय की भावनाओं का सम्मान करता है।

जम्मू कश्मीर सिख समन्वय समिति के चेयरमेन एस अजीत सिंह ने एलजी मनोज सिन्हा के नेतृत्व वाले प्रशासन का हार्दिक आभार व्यक्त किया। उन्होंने सिख संगत से सिखों के सर्वोच्च लौकिक पीठ श्री अकाल तख्त साहिब के प्रति अपना समर्पण जारी रखने और वैश्विक सिख समुदाय के भीतर एकता और सद्भाव को बढ़ावा देने के लिए इसके मार्गदर्शन का पालन करने का आग्रह किया।

हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/बलवान

   

सम्बंधित खबर