इंडोनेशिया के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति प्रबोवो सुबियांतो ने प्रधानमंत्री मोदी से फोन पर की बात

नई दिल्ली, 20 जून (हि.स.)। इंडोनेशिया के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति प्रबोवो सुबियांतो ने गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से फोन पर बात की। इस पर प्रधानमंत्री ने खुशी जताते हुए सोशल मीडिया एक्स पर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा,“इंडोनेशिया के निर्वाचित राष्ट्रपति प्रबोवो सुबियांतो का फोन कॉल पाकर खुशी हुई। उन्होंने सुबिआंतो के आगामी राष्ट्रपति पद के लिए सफलता की कामना की। मोदी ने कहा कि हमने भारत और इंडोनेशिया के बीच व्यापक रणनीतिक साझेदारी को मजबूत करने के तरीकों पर चर्चा की जो हमारे सभ्यतागत संबंधों पर आधारित हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/बिरंचि सिंह/रामानुज

   

सम्बंधित खबर