रशीद पहलवान ने जीता मुक्खू मैरा वार्षिक दंगल का खिताब

रामगढ़। स्टेट समाचार
गांव करालियां स्थित मुक्खू मैरा पंज पीर मजार पर वार्षिक दंगल का आयोजन किया गया। दंगल में आए नामी-गिरामी पहलवानों ने अपने ताक व जोहर दिखाकर दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया। दंगल का शुभारंभ पंज पीर मजार के मुख्य सेवादार गुरमीत सिंह गिन्नू की अध्यक्षता में हुआ। पूर्व सरपंच विजय चौधरी बावा व पूर्व सरपंच मोहन लाल शर्मा उर्फ मोनी मुख्यातिथि के तौर पर मौजूद रहे। मुख्य सेवादार गिन्नू ने मुख्यातिथियों के साथ मिलकर पहलवानों से परिचय किया और पहली कुश्ती शुरू  करवाया। 
दंगल की बड़ी माली का मुकाबला विजयपुर के रशीद पहलवान तथा पंजाब पठानकोट के मिंदा पहलवान के बीच हुआ। रशीद पहलवान ने मिंदा को पटखनी देकर वार्षिक खिताब अपने नाम कर लिया। रशीद पहलवान को मुख्य सेवादार गिन्नू व मुख्यातिथियों ने नकर राशी, माली व अन्य सम्मान देकर सम्मानित किया।  उपविजेता पहलवान मिंदा को भी नकद राशी व माली से सम्मानित कर बेहतर कुश्ती प्रतिभा दर्शाने के लिए पीठ थपथपाई। वार्षिक दंगल में 60 के करीब छोट-बड़े कुश्ती मुकाबले हुए और इनमें जम्मू के अलावा पड़ोसी राज्यों के पहलवानों ने भाग लिया।  सभी पहलवानों को मजार प्रबंधन व सेवादार सदस्यों की तरफ से उचित पुरूस्कार देकर सम्मानित किया गया। 

   

सम्बंधित खबर