शॉर्ट सर्किट से गेस्ट हाउस में लगी आग, लाखों का सामान जलकर हुआ खाक

जालौन, 10 जून (हि.स.)। जालौन बाईपास स्थित दिवोलिया रिसोर्ट के रसाेईघर में सोमवार की सुबह अचानक आग लग गई। आग ने धीरे-धीरे विकराल रूप ले लिया। जिससे आसपास रहने वाले लोग दहशत में आ गए। उन्होंने आग बुझाने का प्रयास किया। तेजी से बढ़ती आग को देख तत्काल दमकल कर्मियों को सूचना दी। सूचना पर मौके पर एक गाड़ी पहुंची। मगर आग पर काबू न कर पाए। इससे दूसरी गाड़ी मौके पर पहुंची। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। मगर तब तक रसोई घर में रखा लाखों रुपए का कैटरिंग और अन्य सामान जलकर खाक हो गया। वहीं इस आग का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। फिलहाल दो गाड़ियों ने आग पर काबू पर लिया है।

हिन्दुस्थान समाचार/ विशाल/सियाराम

   

सम्बंधित खबर