सांसद देवेश चंद्र के खिलाफ कार्रवाई करें मुख्यमंत्री: अजीत शर्मा

अजीत शर्मा

भागलपुर, 19 जून (हि.स.)। सांसद देवेश चंद्र द्वारा मुस्लिम, यादव और कुशवाहा को लेकर दिए गए बयान के बाद बिहार में राजनीतिक तापमान बढ़ गया है। भागलपुर के कांग्रेस विधायक अजीत शर्मा ने सांसद पर कार्रवाई की मांग कर दी है।

अजीत शर्मा ने बुधवार को यहां कहा कि जब से भारत आजाद हुआ है और जब से मैं इस धरती पर हूं तब से किसी भी नेता का इस तरह का बयान नहीं सुना था कि मुसलमान,यादव और कुशवाहा का काम नहीं करूंगा। यह लोकतंत्र की हत्या और संविधान की हत्या है। इस तरह का बयान जायज नहीं है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सांसद को निलंबित करें और उसके खिलाफ कार्रवाई करें।

हिन्दुस्थान समाचार/बिजय

/चंदा

   

सम्बंधित खबर