बदतमीजी करने पर महिला ने चप्पलों से पीटा, वीडियो वायरल

चप्पलों से पिटाई करती महिला

झांसी,11 जून(हि.स.)। एक महिला ने बदतमीजी करने एक व्यक्ति पर चप्पलों की बारिश कर दी। यह पूरी घटना को किसी ने कैमरे में कैद कर ली। अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इसके बाद अब पुलिस जांच में जुट गई है।

बताया जा रहा है कि यह वीडियो झांसी के सीपरी बाजार थाना क्षेत्र से है। जहां सीपरी ओवर ब्रिज के पास महिला से बदतमीजी करने वाले युवक को महिला ने चप्पलों से सबक सिखाया। इसके साथ ही साथ में मौजूद लोगों ने भी जमकर खबर ली। जिसका वीडियो किसी ने बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। जो झांसी में चर्चा का विषय बना हुआ है। वही वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

हिन्दुस्थान समाचार/महेश/राजेश

   

सम्बंधित खबर