मंदिर में चोरी मामले में शामिल चार चोर गिरफ्तार

कोकराझार (असम), 13 जून (हि.स.)। कोकराझार जिले के महामाया मंदिर चोरी मामले में शामिल चार चोरों को चोरी की सामग्री समेत गिरफ्तार किया गया है।

इसकी जानकारी राज्य के डीजीपी जीपी सिंह ने गुरुवार को दी। डीजीपी ने बताया कि महामाया मंदिर संचालन कमेटी द्वारा मंदिर में चोरी की शिकायत दर्ज कराई गई थी। गत 26 मई को दर्ज प्राथमिकी 12/20424 के तहत जिले के पुलिस अधीक्षक, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (क्राइम), सीडीपीओ गोसाईगांव की टीम मंदिर चोरी मामले में चार चोरों को गिरफ्तार किया है।

गिरफ्तार चोरों की पहचान मंडल अली, शरीफ उद्दीन, हजरत अली और अशरफुल अली के रूप में की गई है। बिलासीपारा से सभी चोरों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार आरोपितों के पास से तीन चांदी के मुकुट, 15 ग्राम के दो सोने के सिक्के, सोना-चांदी के आभूषण, नगद 45,000 रुपए, 5 मोबाइल फोन, एक स्विफ्ट कर समेत अन्य आपत्तिजनक सामग्री बरामद किया गया है।

पुलिस इस संबंध में पहले से दर्ज प्राथमिकी आधार पर गिरफ्तार सभी चोरों से सगन पूछताछ कर रही है।

हिन्दुस्थान समाचार /असरार/अरविंद

   

सम्बंधित खबर