एनीमिया की रोकथाम के लिए पीरामल फाउंडेशन एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्रशिक्षण

सहरसा-प्रशिक्षण

सहरसा,13 जून (हि.स.)। एनीमिया मुक्त भारत योजना के अंतर्गत एनीमिया रोग से बचाव के लिए गुरुवार को कहरा प्रखंड स्थित जिला स्कूल सभा भवन मे एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया । प्रखंड के सभी विद्यालयों के प्रधानाध्यापक को पिरामल फाउंडेशन एवं स्वास्थ्य विभाग के बी. एच . एम.द्वारा एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया।

इस सबंध मे पिरामल फाउंडेशन के टीम लीडर आलोक कुमार ने बताया कि मई माह के 14 तारीख को डीएम द्वारा एनीमिया मुक्त भारत कार्यक्रम की समीक्षा उपरांत यह निर्देश दिया गया कि सभी प्रधानाध्यापक एवं नोडल शिक्षक को पुनः प्रशिक्षित कर गाइड लाइन के अनुसार प्रत्येक बुधवार को खाने के बाद सप्लीमेंट के रूप मे 5 वर्ष से 9 वर्ष के छात्र एवं छात्रों को गुलाबी टेबलेट एवं 10 वर्ष से 19 वर्ष के छात्र एवं छत्राओं को नीली गोली शिक्षकों के द्वारा खिलाया जाना है। तत्पश्चात इनका प्रतिवेदन प्रत्येक माह के 5 तारीख तक बीआरसी द्वारा एकत्र करके सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को भेजना है।

इस बैठक मे बीआरसी के बीपीएम अलोक कुमार , बी एच . एम ओमप्रकाश कुमार,पिरामल के प्रोग्राम लीडर आलोक कुमार एवं शिक्षक उपस्थित थे।

हिन्दुस्थान समाचार/अजय/गोविन्द

   

सम्बंधित खबर