श्री अमरनाथ यात्रा की तैयारियां, कठुआ जिला प्रशासन ने किया दौरा

 श्री अमरनाथ यात्रा की तैयारियों को लेकर प्रशासन ने कमर कस ली है। गत दिनों जिला प्रशासन ने बैठक कर इंतजामों की समीक्षा की थी। जिसके बाद अब पुलिस प्रशासन ने भी सुरक्षा दृष्टि से तैयारियों को शुरू किया है।वही वीरवार शाम  को कठुआ डीसी डॉ राकेश मन्हास, एडीसी रणजीत सिंह लखनपुर के थाना प्रभारी सुनील शर्मा सहित, विभिन्न विभागों  के अधिकारियों  ने लखनपुर का दौरा करते हुए उस स्थल का जायजा भी लिया यहा अमरनाथ यात्रा  रिसेप्शन काउंटर खुलता है अधिकारियों ने दौरा करते हुए वहां इंतजामों को लेकर चर्चा की साथ ही अमरनाथ यात्री रिसेप्शन काउंटर का दौरा किया  और अमरनाथ यात्रियों को यहां क्या-क्या सुविधाएं दी जाती है उसका  जायजा लिया गया। साथ ही बाहर से आने वाले यात्रियों की किस प्रकार सुविधा दी  जाती है और यात्रियों के नाम पते यहां लेकर आगे किस प्रकार भेजा जाता है  इन तमाम चीजों की गहनता से समीक्षा की गई। साथ ही अमरनाथ  यात्रा को लेकर लखनपुर  में क्या-क्या प्रबंध किए जाते रहे है  उन तमाम प्रबंधों की जानकारी हासिल की आपको बता दें कि 29 जून से शुरू होने वाली श्री अमरनाथ यात्रा को लेकर प्रशासनिक स्तर की तैयारियां शुरू हो गई है। । इसके अलावा हाइवे पर लखनपुर मेुं पुलिस रिसेप्शन काउंटर पर सुरक्षा कर्मियों की तैनाती के साथ साथ विशेष स्टाफ तैनात किया जाएगा जो यात्रा के लिए आने वाले यात्रियों के पंजीकरण की जांच करेंगे और यातायात पुलिस कागजों की जांच के बाद उन्हें विशेष स्टीकर देंगे जिससे यात्रियों को आगे परेशानी नहीं होगी। जिला की हद में लगने वाले लंगर स्टालों पर भी सुरक्षा कर्मियों को तैनात किया जाएगा। ताकि सुरक्षा को लेकर किसी तरह की परेशानी न हो। यही नहीं हाइवे पर विशेष पेट्रोलिंग पार्टी भी सक्रिय रहेंगी जो दिन रात आवाजाही कर यात्रियों को सुरक्षा प्रदान करेंगी आपात स्थिति मे यात्रा रूकने पर भी विशेष इमारतों, स्कूलों, कॉलेजों को चिन्हित किया गया है यहां पर भक्त ठहराए जा सकेंगे।

   

सम्बंधित खबर