नालागढ़ विधानसभा उप-चुनाव की अधिसूचना जारी, पहले दिन कोई नामांकन नहीं

सोलन, 14 जून ( हि. स.) । भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुरूप रिटर्निंग अधिकारी एवं उपमण्डलाधिकारी (ना.) नालागढ़ दिव्यांशु सिंगल की ओर से शुक्रवार को नालागढ़ विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में उप-निर्वाचन की अधिसूचना जारी कर दी गई है।

इसके अनुसार उप-चुनावों के लिए नामांकन प्रक्रिया शुक्रवार से प्रारम्भ हो गई है और 21 जून तक प्रत्याशी सुबह 11.00 बजे से शाम 03.00 बजे तक उपमण्डलाधिकारी (ना.) के कोर्टरूम में अपना नामांकन दाखिल कर सकते हैं।

सार्वजनिक अवकाश के दिन नामांकन नहीं भरे जाएंगे। नामांकन पत्रों की जांच सोमवार 24 जून को सुबह 11.00 बजे की जाएगी और नामांकन वापिस लेने की तिथि बुधवार 26 जून को शाम 03.00 बजे तक निर्धारित की गई है। भारत निर्वाचन आयोग की ओर से मतदान की तिथि 10 जुलाई निर्धारित की गई है और मतदान का समय सुबह 07.00 बजे से शाम 06.00 बजे तक निर्धारित किया गया है।

नामांकन प्रक्रिया के प्रथम दिन आज कोई भी नामांकन दाखिल नहीं किया गया।

हिन्दुस्थान समाचार / संदीप

/उज्जवल

   

सम्बंधित खबर