राजगढ़ः दो बाइकों की भिड़ंत में दो की मौत तीन घायल

राजगढ़,14 जून (हि.स.)। नरसिंहगढ़ थाना क्षेत्र में शुक्रवार दोपहर बोड़ा रोड़ स्थित छोटा बैरसिया के समीप कृष्णा पाइप फैक्ट्री के सामने तेज रफ्तार दो बाइकें आमने-सामने से भिड़ गई। हादसे में बाइक सवार दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई वहीं तीन युवक गंभीर रुप से घायल हो गए, जिनमें एक की हालत गंभीर बताई गई है। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपे और मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरु की। पुलिस के अनुसार नरसिंहगढ़-बोड़ा रोड़ स्थित ग्राम छोटा बैरसिया के समीप कृष्णा पाइप फैक्ट्री के सामने दो बाइकें आमने-सामने से भिड़ गई।

हादसे में एक बाइक पर सवार सूरज (22) पुत्र लक्ष्मणसिंह राजपूत निवासी पुरानी पचोर की मौके पर ही मौत हो गई वहीं उसके साथी कुलदीप पुत्र मांगीलाल मालवीय निवासी पुरानी पचोर और राहुल विश्वकर्मा को गंभीर चोटें लगी। उधर दूसरी बाइक पर सवार अंकित (21) पुत्र राजमल नागर निवासी नारायणिया थाना पचोर की मौत हो गई वहीं एक युवक गंभीर रुप से घायल हो गया। हादसे में गंभीर घायल राहुल विश्वकर्मा को भोपाल रेफर किया गया है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके से शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरु की।

हिन्दुस्थान समाचार/ मनोज पाठक

   

सम्बंधित खबर