फणीभूषण चौधरी ने दिया विधायक पद से इस्तीफा

गुवाहाटी, 14 जून (हि.स.)। बरपेटा से एनडीए के घटक दल असम गण परिषद (अगप) के नवनिर्वाचित सांसद फणीभूषण चौधरी ने आज विधायक पद से इस्तीफा दे दिया।

असम विधानसभा अध्यक्ष को आज उन्होंने अपना इस्तीफा सौंप दिया। नवनिर्वाचित सांसद अपना इस्तीफा पत्र सौंपने से पहले संवाददाताओं से बातचीत के दौरान भावुक हो गए। उल्लेखनीय है कि चौधरी पिछले 38 वर्षों से बंगाईगांव निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते रहे हैं।

विधायक को विदाई देने के लिए लोगों द्वारा व्यापक पैमाने पर तैयारियां की गई है। अब वह बरपेटा के सांसद के रूप में नई जिंदगी शुरू करने जा रहे हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/ श्रीप्रकाश/अरविंद

   

सम्बंधित खबर