नुवोको सीमेंट प्लांट के बाहर श्रमिकों का धरना, बंद किया फैक्ट्री गेट, दो बार बेनतीजा रही वार्ता

चित्तौड़गढ़, 15 जून (हिस)। जिले के निंबाहेड़ा उपखण्ड उपखंड क्षेत्र के भावलिया ग्राम पंचायत क्षेत्र में स्थित नुवोको सीमेंट प्लांट के बाहर सीटू यूनियन के तत्वावधान में दो सूत्रीय मांगों को लेकर शनिवार को धरना शुरू हो गया है। यहां पैकिंग प्लांट में कार्यरत ठेका श्रमिकों का अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन शांतिपूर्ण तरीके से जारी है। प्रदर्शन को देखते हुए फैक्ट्री के गेट को बंद कर दिया है। प्रशासन के प्रतिनिधियों की मौजूदगी में दो बार वार्ता भी हुई लेकिन बेनतीजा रही है।

जानकारी में सामने आया कि नुवोको सीमेंट प्लांट में दो सूत्रीय मांग को लेकर श्रमिक फैक्ट्री प्रबंधन से संपर्क कर चुके थे। मांगे नहीं माने जाने पर फैक्ट्री गेट पर धरना दे दिया। यहां प्रदर्शन के दौरान श्रमिकों ने प्लांट के गेट पर नुवोको सीमेंट प्लांट प्रबंधन के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की। यहां ठेका श्रमिक दो सूत्रीय मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। इसमें एक मांग उनके ठेका श्रमिक साथी को बेवजह बिना सूचना या नोटिस के प्लांट से बाहर निकाले जाने तथा 3 साल से हर बार आश्वासन के बावजूद वेतन में किसी भी तरह की बढ़ोतरी नहीं होने के चलते मजदूरों में आक्रोश फूट पड़ा। इन दोनों मांगों को लेकर शनिवार से ही श्रमिकों ने प्रदर्शन शुरू कर दिया। इधर श्रमिकों के प्रदर्शन को लेकर निंबाहेड़ा सदर थाना पुलिस का जाब्ता भी सीमेंट प्लांट के फैक्ट्री गेट पर एहतिहात के तौर पर तैनात कर दिया गया। वहीं प्रशासन की ओर से भी भावलिया पटवारी संदीप सिंह व गिरदावर प्रभु लाल जाट को मौके पर भेजा गया। श्रमिकों से शांतिपूर्ण तरीके से अपनी मांगे प्रबंधन के समक्ष रखने का आह्वान किया गया। प्रदर्शन को लेकर पटवारी संदीप सिंह ने बताया कि सुबह से अभी तक प्रबंधन के साथ दो बार समझौता वार्ता हो चुकी है लेकिन वह बेनतीजा रही है। फैक्ट्री प्रबंधन किसी भी प्रकार का आश्वासन नहीं दे पाया है। श्रमिकों की जो मांगे हैं उनसे फैक्ट्री प्रबंधन को अवगत करवा दिया है।

हिंदुस्थान समाचार/अखिल/संदीप

   

सम्बंधित खबर