कानपुर विकास प्राधिकरण का अवैध कब्जों पर फिर चला चाबुक

कानपुर, 15 जून (हि.स.)। कानपुर विकास प्राधिकरण अब नगर के अवैध कब्जादारों पर चाबुक चलाकर भू-माफियाओं पर शिकंजा कसना शुरू किया है। बीते 15 दिनों के भीतर केडीए की ओर से अवैध कब्जों को सील करने की कार्यवाही शनिवार को भी जारी रही। शनिवार को केडीए के प्रवर्तन दल ने शहर दक्षिण के इलाकों में दो दर्जन से अधिक अवैध कब्जों को सील किया है।

केडीए उपाध्यक्ष मदन सिंह गर्ब्याल ने शहर को पूरी तरह से कब्जों से मुक्त कराने का बीड़ा उठाया है, जिस पर अमल करने का हर सम्भव प्रयास भी किया जा रहा है। बीते गुरुवार को केडीए ने शहर के लगभग सभी थानेदारों को अवैध कब्जेदारों पर कार्रवाई करने के निर्देश जारी किए थे,जिस पर पुलिस और केडीए की टीम ने संयुक्त रुप से कार्यवाही भी शुरु कर दी है।

केडीए उपाध्यक्ष ने बताया कि नगर सीमा क्षेत्र में अवैध व अनाधिकृत निर्माणों और उसके साथ ही विकास के विरूद्ध निर्माणों की सीलिगं एवं ध्वस्तीकरण की कार्यवाही अभियान और भी तेजी से चलाया जायेगा।

हिन्दुस्थान समाचार/अजय/राजेश

   

सम्बंधित खबर