कांग्रेस सरकार करेगी जनता की पेयजल समस्या का समाधान : भूपेन्द्र गंगवा

सुलखनी में पेयजल की तंगी के खिलाफ ग्रामीणों ने दिया धरना

हिसार, 16 जून (हि.स.)। कांग्रेस नेता भूपेन्द्र सिंह गंगवा ने कहा है कि प्रदेश में कांग्रेस सरकार बनने पर सबसे पहले पेयजल व बिजली तंगी का समाधान कियाा जाएगा। पहले भी कांग्रेस सरकार ने ऐसी जनसुविधाओं पर विशेष ध्यान दिया था।

भूपेन्द्र गंगवा रविवार को बरवाला क्षेत्र के गांव सुलखनी में पेयजल किल्लत के समाधान के लिए चल रहे धरने को समर्थन देने पहुंचे थे। उन्होंने जलघर के पास चल रहे धरने का समर्थन किया कहा जैसे ही हमारी सरकार आएगी कांग्रेस पार्टी की पहले कलम से पहले ही काम गांव में पानी, शिक्षा व चिकित्सा का पूरा प्रबंध किया जाएगा। जनता के साथ तन, मन, धन हमारी कांग्रेस पार्टी कितनी भी लंबी लड़ाई क्यों ना लड़नी पड़े हम साथ रहेंगे। उन्होंने कहा कि गांववासियों के साथ जल्द से जल्द इस समस्या का समाधान करने के लिए 20 जून कोा हिसार आ रहे मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी को ज्ञापन देंगे।

इस अवसर पर सुलखनी गांव के सरपंच गीता देवी, विकास कुमार, सुभाष चंद्र, ईश्वर मलिक, रमेश बुगाना, सलीम, लीलूराम, जाकिर हुसैन, मदनलाल जांगड़ा, पूर्वी चंद्र, महावीर, जयपाल, भगतराम, सुरेश कुमार, शंकरलाल, देशराज, कैला देवी, रोशनी देवी, शांति देवी, गुड्डी देवी, विमला देवी, संतोष देवी, कृष्णा देवी, परमेश्वरी, सुनहरी, लीलावती, कांता देवी, सूर्यवान, शंकरलाल, नरेश कुमार, प्रवीण कुमार, मनोज कुमार व राहुल कुमार आदि अनेक गणमान्य उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर

   

सम्बंधित खबर