युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

कानपुर, 16 जून (हि.स.)। घाटमपुर थाना क्षेत्र के बरनाव गांव में रविवार को युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इससे पहले उसने पत्नी से शराब के लिए रुपया मांगा और दोनों में विवाद हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने फोरेंसिक टीम को बुलाकर जांच कराने के साथ शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

बरनाव गांव निवासी भगवान सिंह(26) मजदूरी करके अपने परिवार का भरण-पोषण करता था। घर पर पत्नी राधा के अलावा तीन बेटी व एक बेटा के साथ रहता था। पत्नी राधा ने बताया कि उसका पति भगवान सिंह उससे शराब पीने के लिए पैसे मांग रहा था। जब उसने पैसे नहीं दिए तो कहासुनी के बाद दोनों के बीच विवाद हो गया। इसके बाद गुस्साए पति ने घर के अंदर अपने कमरे में फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। पत्नी कुछ देर बाद जब कमरे में पहुंची तो उसके होश उड़ गए। उसने कमरे के अंदर पति के शव को फांसी के फंदे पर लटकते देखा तो घटना की सूचना पुलिस को दी।

इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जायेगी।

हिन्दुस्थान समाचार/अजय/राजेश

   

सम्बंधित खबर