पति ने पत्नी की टांगी से हत्याकर शव को गांव के सरेह में फेका, चौतरवा पुलिस ने की बरामद

पश्चिम चंपारण(बगहा), 16जून(हि.स.)। बगहा पुलिस जिला के चौतरवा थाना क्षेत्र स्थित सलहा बरिअरवा पंचायत के बरिअरवा गांव के चवर स्थित सरेह में एक महिला की शव मिला है।

शव को देखकर ग्रामीण हतप्रभ हो गयें और पुरे गांव में कोलाहल मच गयी। घटना की सुचना पर चौतरवा थाना की पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु अनुमंडलीय अस्पताल बगहा भेज दी है।

पुलिस इन्स्पेक्टर सह चौतरवा थानाध्यक्ष संजीत कुमार ने बताया कि मृत महिला की पूत्री सरिता ने अपने पिता के द्वारा टांगी से काटकर निर्मम हत्या करने और शव को गांव के चवर सरेह में फेंक देने का आरोप लगाते हुए न्याय की गुहार लगाई है।

उन्होंने बताया कि मृत महिला बरिअरवा गांव के पानमती देवी उम्र करीब 40 वर्ष पति ढोढाई शर्मा बताया गया है। उन्होंने बताया कि मृतका के पुत्री के दिये गये आवेदन के आलोक में एफआईआर दर्ज करते हुए घटना की जांच में पुलिस जूट गई है।

हिन्दुस्थान समाचार /अरविंद नाथ तिवारी

   

सम्बंधित खबर