(अपडेट) सड़क दुर्घटना में तीन लोग घायल

धुबड़ी (असम), 16 जून (हि.स.)। धुबड़ी जिलांतर्गत गोलकगंज के हालकूड़ा विद्यारबाड़ी इलाके में एक कार द्वारा ठोकर मार जाने से तीन लोग घायल हो गए। जिसमें दो की हालत काफी गंभीर बताई गई है।

पुलिस ने रविवार को बताया कि बीती रात पश्चिम बंगाल से मवेशी लेकर आ रही एक कार (डब्लूबी-74वी-4545) को हालकूड़ा पुलिस ने रोकना चाहा। इस दौरान कार चालक वाहन को मोड़कर पुनः बाटोरहाट की ओर भागने लगा। इसी बीच मवेशी को लेकर जा रहा कार ने दूसरे वाहन (एएस-17क्यू-1829) सहित कुछ राहगीरों को ठोकर मार दिया। हादसे में तीन लोग घायल हो गए। घायलों की पहचान अमृत चंद्र राय, ऋषिकेश राय और मनोरंजन राय के रूप में की गई है।

घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने सभी घायलों को गंभीर अवस्था में ईलाज के लिए पश्चिम बंगाल के कोचबिहार भेज दिया। घायलों में अमृत चंद्र राय और मनोरंजन राय की हालत काफी गंभीर बताई गई है। पुलिस मवेशी तस्करी के लिए व्यवहार की गई कार को जब्त कर लिया। वहीं, पुलिस ने कार से पांच मवेशियों को बरामद किया। पुलिस इस संबंध में एक प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।

हिन्दुस्थान समाचार/ असरार /श्रीप्रकाश/अरविंद

   

सम्बंधित खबर