पुलिस ने जिलाबदर आरोपित को तमंचे के साथ गिरफ्तार किया

थाना गलशहीद पुलिस ने जिलाबदर आरोपित को तमंचे के साथ किया गिरफ्तारथाना गलशहीद पुलिस ने जिलाबदर आरोपित को तमंचे के साथ किया गिरफ्तारथाना गलशहीद पुलिस ने जिलाबदर आरोपित को तमंचे के साथ किया गिरफ्तारथाना गलशहीद पुलिस ने जिलाबदर आरोपित को तमंचे के साथ किया गिरफ्तारथाना गलशहीद पुलिस ने जिलाबदर आरोपित को तमंचे के साथ किया गिरफ्तारथाना गलशहीद पुलिस ने जिलाबदर आरोपित को तमंचे के साथ किया गिरफ्तार

मुरादाबाद, 17 जून (हि.स.)। महानगर के थाना गलशहीद पुलिस ने सोमवार को जिलाबदर आरोपित समीउर्रहमान को तमंचे के साथ गिरफ्तार कर लिया।

प्रभारी निरीक्षक सौरभ त्यागी ने बताया कि एक रात वाली मस्जिद ईदगाह निवासी समीउर्रहमान के खिलाफ थाने में कई केस दर्ज हैं। गुंडा एक्ट के मामले में एडीएम कोर्ट ने बीती 30 जनवरी को आरोपित को जिलाबदर किया था। सोमवार को एक सूचना मिली किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने के लिए एक व्यक्ति ईदगाह के पास तमंचा लेकर खड़ा है।

उपनिरीक्षक अमर मलिक के नेतृत्व में टीम ने घेराबंदी कर उसे गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गये आरोपित की पहचान समीउर्रहमान के रूप में हुई। उसके पास से पुलिस ने 12 बोर का तमंचा और एक कारतूस बरामद किया। आरोपित के खिलाफ आगे की कार्रवाई की जा रही है।

हिन्दुस्थान समाचार/निमित/दीपक/राजेश

   

सम्बंधित खबर