पुणे जिले में करंट की चपेट में आने से परिवार के तीन सदस्यों की मौत

मुंबई, 17 जून (हि.स.)। पुणे जिले के दौंड तहसील के दापोडी गांव में सोमवार सुबह बिजली का करंट की चपेट में आने से एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई। मृतकों में पति-पत्नी और बेटा शामिल हैं।

जानकारी के अनुसार सुनील देवीदास भालेकर सपरिवार दापोडी गांव में पतरे के घर में रहते थे। सोमवार सुबह सुनील ने स्नान कर अपना तौलिया तार पर सूखने के लिए डालने गए थे, लेकिन तार में बिजली का करंट आ रहा था। तार पर तौलिया के दौराव चिपक गए। इसे देख उनकी पत्नी अदिका भालेकर और उनके छोटे बेटे परशुराम भालेकर ने भी सुनील को बचाने का प्रयास किया और वे तीनों बिजली के तार से चिपक गए । घटना की जानकारी मिलते ही पड़ोसी तत्काल मौके पर पहुंचे और बिजली डिकनेक्ट किया। इसके बाद तीनों को तत्काल नजदीकी अस्पताल में पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया। घटना के समय एक बेटी संयोग से किसी काम से घर से बाहर गई थी। इस घटना से गांव में शोक की लहर फैल गई है।

हिन्दुस्थान समाचार / राजबहादुर

   

सम्बंधित खबर