बिजनौर : एसपी ने मारपीट के दोषी आरक्षियों को निलंबित किया

बिजनौर, 17 जून (हि.स.)। पुलिस अधीक्षक नीरज जादौन ने सोमवार को मारपीट की शिकायत मिलने के मामले का संज्ञान लिया है। इस पर कार्रवाई करते हुए उन्होंने दो आरक्षियों को निलंबित कर दिया।

एसपी ने बताया कि उनके सीयूजी नम्बर पर मानपुर निवासी विनोद ने बीते दिनों संबंधित पुलिस चौकी में तैनात पुलिस कर्मियों द्वारा एक व्यक्ति से मारपीट की गयी। मामले को संज्ञान में लेकर एसपी ने प्रकरण की जांच प्रभारी निरीक्षक चांदपुर से करायी तो आरोप सत्य पाये गये।

प्रभारी निरिक्षक की प्रेषित रिपोर्ट के आघार पर पुलिस अघीक्षक ने दोषी पाये गए आरक्षी हिमांशु भड़ाना व हेमंत को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। वहीं, पुलिस ने पीड़ित व्यक्ति का मेडिकल परीक्षण कराकर विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है। एसपी की इस कार्यवाही से जनता में जहां चर्चा का विषय बना हुआ है तो वहीं पुलिस विभाग में हड़कंप मचा गया।

हिन्दुस्थान समाचार/नरेन्द्र/दीपक/मोहित

   

सम्बंधित खबर