रोटरी क्लब के डिस्ट्रिक्ट गवर्नर ने यात्री प्रतीक्षालय का किया लोकार्पण

जगदलपुर, 17 जून (हि.स.)। रोटरी क्लब ऑफ़ जगदलपुर द्वारा डिस्ट्रिक्ट गवर्नर रों. मनजीत सिंह अरोरा की उपस्थिति में आज सोमवार को कुम्हारपारा चौक स्थित यात्री प्रतीक्षालय का लोकार्पण किया गया। डिस्ट्रिक्ट गवर्नर द्वारा शासकीय मेडिकल कॉलेज डिमरापाल स्थित प्रोजेक्ट आहार का अवलोकन किया। इसके पश्चात होटल अविनाश इंटरनेशनल में आयोजित पत्रकार वार्ता में डिस्ट्रिक्ट गवर्नर मनजीत सिंह अरोरा ने कहा कि बस्तर जिला 3261 में छत्तीसगढ़, उड़ीसा का पश्चिम भाग एवं मध्य प्रदेश का पूर्वी भाग आता है। इसमें 34 सौ से अधिक रोटरी के सदस्य हैं। जिसमें 23 प्रतिशत महिलाएं हैं।

इस दौरान रोटरी अध्यक्ष दिनेश कागोत ने कहा कि रोटरी क्लब जगदलपुर ने अभी तक छोटे बड़े सब मिलकर 30 प्रोजेक्ट इस वर्ष किए हैं। जिसमें वृक्षारोपण, चेस प्रतियोगिता, तीन मेडिकल कैंप, योगा डे सेलिब्रेशन, हैंड वाश डे, यात्री प्रतीक्षालय का लोकार्पण, सीआरपीएफ जवानों के साथ स्वच्छता अभियान शामिल हैं। नवरात्रि पदयात्री सेवा, रोटरी टैलेंट सर्च एग्जामिनेशन जिसमें 10 हजार से ऊपर बच्चों ने भाग लिए थे, इसके साथ अन्य प्रोजेक्ट भी रोटरी क्लब ने किये है।

इस दौरान श्रीधर मद्दी, जितेंद्र पाल सिंह अहलूवालिया, नवीन भावसार, विवेक सोनी, डॉ सरिता थॉमस, नितेश सिंह चौहान, विवेक जैन,रोटरेक्ट मेंबर गौरव अयनगर, अमरजीत सोढ़ी,संग्राम सिंह राणा,कमलेश गोलछा,सुमन भावसार,आसिफ सहित रोटरी मेंबर उपस्थित थे।

हिन्दुस्थान समाचार/ राकेश पांडे/केशव

----------------

   

सम्बंधित खबर