प्रधानमंत्री मोदी ने वाराणसी में देररात सिगरा स्टेडियम का लिया जायजा, इनडोर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स का निरीक्षण

प्रधानमंत्री मोदी सिगरा स्टेडियम का निरीक्षण करते हुए: फोटो बच्चा गुप्ताप्रधानमंत्री मोदी सिगरा स्टेडियम का निरीक्षण करते हुए: फोटो बच्चा गुप्ता

-स्टेडियम के पहले चरण का काम पूरा, जुलाई तक दूसरे और तीसरे चरण का काम होगा पूरा

-20 से अधिक इनडोर खेल की होगी सुविधा, अंतरराष्ट्रीय स्तर के मैच भी होंगे

वाराणसी, 19 जून (हि.स.) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अपने संसदीय क्षेत्र में मंगलवाररात औचक निरीक्षण पर निकले। वो देररात सिगरा स्टेडियम पहुंचे। वहां इनडोर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स का निरीक्षण किया। इसके बाद उन्होंने बरेका गेस्ट हाउस में रात्रि विश्राम किया। निरीक्षण के दौरान प्रधानमंत्री के साथ प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहे।

डबल इंजन की सरकार पूर्वांचल के खिलाड़ियों को निखारने के लिए काशी में नेशनल सेंटर ऑफ एक्सीलेंस स्टेडियम का निर्माण करा रही है। स्टेडियम में लगभग सभी स्पोर्ट्स होंगे और सभी खेलों के खिलाड़ी तैयार किए जाएंगे। अब पूर्वांचल के खिलाड़ियों को खेलने के लिए दूर नही जाना पड़ेगा। खेलप्रेमियों को वाराणसी में ही अंतरराष्ट्रीय स्तर के मैच देखने को मिलेगा। डॉ. सम्पूर्णानन्द स्पोर्ट्स स्टेडियम का पुनर्विकास किया जा रहा है। स्टेडियम की इमारतें ग्रीन बिल्डिंग होगी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की पहल पर खेलो इंडिया और स्मार्ट सिटी के सहयोग से टू बिल्ड पद्धति पर ईपीसी मोड पर एमएचपीएल इंडिया प्राइवेट लिमिटेड कानपुर ने रिकॉर्ड समय में इसे पहले तैयार किया।

इसमें बैडमिंटन, हैंडबॉल,बास्केटबॉल, वॉलीबॉल, टेबल टेनिस, वेटलिफ्टिंग, स्क्वैश जैसे 20 से अधिक इनडोर खेल खेलने की सुविधा होगी। ओलंपिक स्तर का स्वीमिंग पूल, वार्म अप पूल के साथ होगा। जिम, स्पा, योगा सेंटर, पूल बिलियर्ड्स और कैफेटेरिया के साथ बैंक्वेट हॉल भी बनेगा। साथ ही मल्टी स्पोर्ट्स ,मल्टी लेवल आधुनिक इनडोर स्टेडियम को पैरा स्पोर्ट्स के मानकों को भी ध्यान में रखकर बनाया जा रहा है, जिससे यहां पैरा स्पोर्ट्स प्रतियोगिता भी हो सकें। स्टेडियम के पहले चरण का काम पूरा हो चुका है। दूसरे और तीसरे चरण का काम जुलाई तक पूरा होने की संभावना है।

हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर/मुकुंद

   

सम्बंधित खबर