टाटा मोटर्स एक जुलाई से दो फीसदी तक बढ़ाएगी वाणिज्यिक वाहनों की कीमत

नई दिल्ली,19 जून (हि.स.)। टाटा मोटर्स ने अपने वाणिज्यिक वाहनों की कीमत दो फीसदी तक बढ़ाने का ऐलान किया है। कीमतों में बढ़ोत्तरी वाणिज्यिक वाहनों की पूरी श्रृंखला पर लागू होगी, जो एक जुलाई से लागू होगी।

टाटा मोटर्स ने बुधवार को जारी एक बयान में कहा कि जिंस की कीमतों में बढ़ोत्तरी के मद्देनजर वाणिज्यिक वाहनों के दाम में दो फीसदी की वृद्धि की गई है। कंपनी ने कहा कि कीमतों में ये बढ़ोत्तरी एक जुलाई से वाणिज्यिक वाहनों की पूरी श्रृंखला पर लागू होगी, जो अलग-अलग मॉडल और संस्करण के हिसाब से भिन्न होगी। कंपनी ने उत्पादन लागत में बढ़ोत्तरी की वजह से एक अप्रैल, 2024 से कीमतों में दो फीसदी की बढ़ोत्तरी की थी।

उल्लेखनीय है कि टाटा मोटर्स देश की प्रमुख वाणिज्यिक वाहन निर्माता कंपनी है। यह ट्रक, बस और अन्य वाणिज्यिक वाहनों का निर्माण करती है। ये टाटा समूह की अगुवाई वाली प्रमुख कंपनियों में से एक है। इस कंपनी का पुराना नाम टेल्को था। इसकी उत्पादन इकाइयां जमशेदपुर, पुणे और लखनऊ सहित कई अन्य देशों में स्थित हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/प्रजेश शंकर/रामानुज

   

सम्बंधित खबर