घर की टंकी में मिला दस फीट लंबा सांप

नैनीताल, 19 जून (हि.स.)। नैनीताल जिला मुख्यालय के निकट पटुवाडांगर में मंगलवार की देर रात एक घर की पानी की टंकी में एक विशाल सांप दिखने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। वन विभाग की टीम ने सांप को पकड़कर दूर जंगल में छोड़ दिया। सांप ने किसी को नुकसान नहीं पहुंचाया। इससे गृहस्वमी सहित क्षेत्रवासियों ने राहत की सांस ली।

वन क्षेत्राधिकारी मुकुल शर्मा ने बताया कि पटुवाडांगर में बड़ा सांप आने की सूचना के बाद वन विभाग की टीम को भेजा गया। मंगलवार रात लगभग 11 बजे सांप को पकड़ लिया गया और दूर जंगल में छोड़ दिया गया। पकड़ा गया सांप करीब 10 फीट लंबा बताया गया है।

हिन्दुस्थान समाचार/डॉ. नवीन जोशी/सत्यवान/वीरेन्द्र

   

सम्बंधित खबर