काजी निजामुद्दीन ने दाखिल किया नामांकन

हरिद्वार, 19 जून (हि. स.)। हरिद्वार जनपद के मंगलौर विधानसभा उपचुनाव हेतु कांग्रेस पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी के तौर पर काजी निजामुद्दीन ने दलबल के साथ अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। नामांकन में प्रदेश अध्यक्ष, नेता प्रतिपक्ष एवं प्रदेश सहप्रभारी सहित कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे।

काजी निजामुद्दीन के नामांकन में प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा, नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य, प्रदेश सहप्रभारी दीपिका पांडे, सहारनपुर के सांसद काजी इमरान मसूद, पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिह, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल, उपनेता प्रतिपक्ष भुवन कापडी, विधायक ममता राकेश, आदेश चौहान, फुरकान अहमद, रवि बहादुर, अनुपमा रावत, विरेन्द्र जाति, पूर्व सांसद ईसम सिंह व लोकसभा प्रत्याशी रहे विरेन्द्र सिंह रावत सहित पार्टी के अनेक वरिष्ठ नेता व कार्यकर्ता उपस्थित थे।

नामांकन के उपरान्त चुनावी सभा को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा सहित अन्य नेताओं ने कहा कि लोकसभा चुनावों के उपरान्त मंगलौर एवं बद्रीनाथ विधानसभा उपचुनाव कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं के लिए एक चुनौती के रूप में हैं। लोकसभा चुनाव में पार्टी कार्यकर्ताओं ने एकजुटता के साथ चुनाव लड़ा, जिसके परिणामस्वरूप कांग्रेस पार्टी को भले ही अपेक्षा के अनुरूप विजय नहीं मिल पाई हो परन्तु पिछले चुनावों के मुकाबले कांग्रेस पार्टी का वोट प्रतिशत काफी बढ़ा है। उन्होंने विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं, जिम्मेदार पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं से अपने भरपूर समर्थन की अपील करते हुए कहा कि कार्यकर्ताओं की एकजुटता के बल पर हमें पूर्ण विश्वास है कि हम दोनों विधानसभा क्षेत्रों में भारी मतों से विजय हासिल करेंगे।

हिन्दुस्थानसमाचार/रजनीकांत/दधिबल

   

सम्बंधित खबर