मिर्जापुर सीजन 3 का धमाकेदार ट्रेलर दिखा, 5 जुलाई से प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी

प्राइम वीडियो ने आज बहुप्रतीक्षित क्राइम थ्रिलर मिर्जापुर के तीसरे सीज़न का रोमांचक ट्रेलर लॉन्च किया। इस फैन फेवरेट सीरीज में पंकज त्रिपाठी, अली फज़ल, श्वेता त्रिपाठी शर्मा, रसिका दुग्गल, विजय वर्मा, ईशा तलवार, अंजुम शर्मा, प्रियांशु पेन्यूली, हर्षिता शेखर गौर, राजेश तैलंग, शीबा चड्ढा, मेघना मलिक और मनु ऋषि चड्ढा सहित एक शानदार कलाकार समूह शामिल है। यह दस एपिसोड की सीरीज 5 जुलाई से प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी।

पिछले सीजन के रोंगटे खड़े कर देने वाले क्लाइमैक्स पर आधारित मिर्जापुर सीजन 3 का ट्रेलर दर्शकों को पुनः पूर्वांचल के अपराध और सत्ता की अंधेरी और क्रूर दुनिया में ले जाता है। यह देखना दिलचस्प होगा कि कहानी कैसे सामने आती है और नये सीजन में कहानी कहने की रचनात्मक सीमाएं कितनी आगे बढ़ती हैं।

मिर्जापुर-3 के निर्माता फिल्मेकर फरहान अख्तर और एक्सल एंटरेटनमेंट प्रोड्क्शन कंपनी के मालिक रितेश सिधवानी हैं। मिर्जापुर-3 का डायरेक्शन गुरमीत सिंह और आनंद अय्यर ने किया है। अपूर्वा धार, अविनाश सिंह तोमर, अविनाश सिंह, विजय नारायण वर्मा ने मिर्जापुर-3 की कहानी लिखी है।

हिन्दुस्थान समाचार/लोकेश चंद्रा/सुनीत

   

सम्बंधित खबर