विहिप और बजरंग दल के दस दिनों का प्रांतीय अभ्यास वर्ग का समापन,शहर में पथ संचलन

अररिया फोटो: पथ संचलन

अररिया, 11 जून(हि.स.)। विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल का दस दिवसीय प्रांतीय अभ्यास वर्ग का समापन मंगलवार को हुआ।दो जून से शुरू प्रांतीय अभ्यास वर्ग के अंतिम दिन मंगलवार को शहर में पथ संचलन हुआ,जिसमे विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। रानी सरस्वती विद्या मंदिर में आयोजित प्रांतीय अभ्यास वर्ग में उत्तर बिहार के तीस जिलों के कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।

पथ संचलन रानी सरस्वती विद्या मंदिर के प्रांगण से सभी कार्यकर्ता निकलकर अपने हाथों में भगवा ध्वज लिए राष्ट्रहित एवं संगठन की कई उद्घोष लगाते हुए शहर के विभिन्न मार्गो से भ्रमण करते हुए पुन: विद्या मंदिर के प्रांगण में आकर समाप्त हुआ।

विश्व हिंदू परिषद के प्रांतीय सह मंत्री राणा रणबीर सिंह ने कहा बजरंग दल पूरे देश भर में सेवा और संस्कार के नाम से जाने जाते हैं। इस वर्ग में बजरंग दल के शिक्षार्थियों व अभ्यर्थियों को मानसिक शारीरिक एवं बौद्धिक अभ्यास कराया गया। उन्होंने कहा देव भक्ति राष्ट्र भक्ति ही राम भक्ति है। ऐसा संकल्प लेकर सभी कार्यकर्ता पूरे उत्तर बिहार में संगठन को मजबूत प्रदान करने हेतु कार्य करेंगे, ऐसा संकल्प दिलाया गया है l

मौके पर उपस्थित बजरंग दल के प्रांत संयोजक प्रकाश पांडे, शिक्षक सह प्रांत संयोजक पंकज सिंह ,प्रांत बौद्धिक प्रमुख विकास भारती, प्रांत परियोजना प्रमुख श्वेताभ मिश्रा, जिलाध्यक्ष विजय कुमार देव, जिला मंत्री शुभम चौधरी, बजरंग दल के पूर्व जिला संयोजक मनोज सोनी सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे।

हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/चंदा

   

सम्बंधित खबर