बारिश और तूफान से खराब हुई फसल

जोधपुर, 20 जून (हि.स.)। विगत वर्षों में बारिश और तूफान के कारण खराब हुई मूंग की फसल के मुआवजा राशि की मांग को लेकर भटिंडा गांव के किसानों ने आज जिला कलक्टर कार्यालय पहुंचकर प्रदर्शन किया। साथ ही जिला कलेक्टर गौरव अग्रवाल को अपनी मांगों का ज्ञापन सौंपा।

किसानों का आरोप है कि एग्रीकल्चर बीमा इंश्योरेंस कंपनी की ओर से गांव के सभी किसानों का मुआवजा रोक दिया गया जिससे किसानों की मुआवजा राशि जारी नहीं होने से किसान परेशान है। इसको लेकर भटिंडा और आसपास के गांव के किसान आज जोधपुर पहुंचे और उन्होंने जिला कलक्टर गौरव अग्रवाल को अपनी समस्या से अवगत करवाया। जिला कलेक्टर ने किसानों की समस्या को समझा और त्वरित निस्तारण की बात कही। किसानों ने बताया कि विगत वर्ष के विप्रजॉय तूफान के कारण राजस्थान के खेतों में खड़ी मूंग की फसल पूरी तरह तबाह हो गई थी। इसके बाद अलग-अलग गांव में जांच कमेटियों द्वारा सर्वे करने के बाद मुआवजे की राशि का निर्धारण किया था और इंश्योरेंस के आधार पर राशि वितरित भी की गई थी लेकिन लूणी क्षेत्र के बठिंडा गांव के लोग इस राशि से वंचित रहे हैं इसको लेकर ही ग्रामीण आज एकजुट होकर अपनी मांग को प्रशासन तक पहुंचाने के लिए जोधपुर कलेक्ट्रेट पहुंचे।

हिन्दुस्थान समाचार/सतीश/ईश्वर

   

सम्बंधित खबर