दुकान से मोबाइल उड़ा ले गये चोर

हल्द्वानी, 20 जून (हि.स.)। हल्द्वानी में जेल रोड चौराहा स्थित मोबाइल की दुकान से दो युवक मोबाइल उड़ा ले गए। यह वाक्या सीसीटीवी में कैद हो गया है।

आरोपितों ने लिबर्टी कम्युनिकेशन नामक दुकान के स्वामी से पहले बातचीत की और मोबाइल भी देखें। इनमें से एक युवक ने अपने बैग में मोबाइल फोन डाला और फिर वहां से चलते बने। चोरी का पता चलते ही दुकान स्वामी ने 112 पर काल कर पुलिस बुला ली। मौके पर पहुंची पुलिस दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज देखकर आरोपितों की पहचान कर रही है।

हिन्दुस्थान समाचार/अनुपम गुप्ता/सत्यवान/वीरेन्द्र

   

सम्बंधित खबर