बंगाल सरकार ने किया 12 आईपीएस अधिकारियों का तबादला

कोलकाता, 20 जून (हि.स.)। पश्चिम बंगाल सरकार ने राज्य के 12 आईपीएस और डब्लूबीपीएस अधिकारियों का तबादला कर दिया है। सबसे बड़ी बात है कि विधाननगर के पुलिस कमिश्नर गौरव शर्मा को उनके पद से हटाकर पश्चिम बंगाल पुलिस के स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) का आईजी नियुक्त किया गया है। जबकि उनकी जगह आईपीएस मुकेश को विधाननगर का पुलिस कमिश्नर नियुक्त किया गया है। आईपीएस डॉक्टर कोटेश्वर राव को ट्रैफिक डिपार्टमेंट के एसपी के पद से हटाकर सुंदरबन डिवीजन का एसपी नियुक्त किया गया है। इसी तरह से अभिजीत बनर्जी को पुरुलिया का एसपी बनाया गया है और आईपीएस धृतमान सरकार को पश्चिम मेदिनीपुर का एसपी नियुक्त किया गया है। आईपीएस आशीष मौर्य को पुरुलिया के एसपी के पद से हटाकर इंटेलिजेंट ब्यूरो में स्पेशल सुपरिंटेंडेंट नियुक्त कर दिया गया है। जबकि डॉक्टर सोनवाने कुलदीप सुरेश को पश्चिम मेदिनीपुर के एसपी के पद से हटाकर उन्हें भी इंटेलिजेंट ब्यूरो में स्पेशल सुपरिंटेंडेंट नियुक्त किया गया है।

आईपीएस संदीप कारा को सुंदरबन रेंज के एसपी के पद से हटाकर आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट में वेस्ट जोन का डीसी नियुक्त कर दिया गया है। आईपीएस इंद्र बदन झा को बैरकपुर पुलिस कमिश्नरेट में सेंट्रल डिविजन का एडिशनल डिप्टी कमिश्नर नियुक्त किया गया है। इसी तरह से डब्ल्यूबीपीएस अधिकारी रूपांतरण सेनगुप्ता को बारूइपुर का एडिशनल एसपी नियुक्त किया गया है। जबकि सौतम बनर्जी को बारुइपुर में हेड क्वार्टर का एडिशनल एसपी बनाया गया है और डब्ल्यूबीपीएस अधिकारी मिथुन कुमार दे को डायमंड हार्बर में एडिशनल एसपी के पद पर नियुक्त किया गया है। हिन्दुस्थान समाचार /ओम प्रकाश /गंगा

   

सम्बंधित खबर