टिकट चेकिंग के दौरान 76 अनाधिकृत व्यक्तियों को आरक्षित कोचों से उतारा, वसूले पौने दो लाख से ज्यादा

बीकानेर, 17 जून (हि.स.)। अनाधिकृत या बिना टिकट यात्रा रोकने तथा आरक्षित कोचों में अनाधिकृत व्यक्तियों के प्रवेश की रोकथाम के लिए चलाया जा रहा विशेष टिकट चेकिंग अभियान रविवार को भी सख्ती से जारी रहा।

अभियान में 357 व्यक्तियों से 1,91,915 रुपये जुर्माने एवम अतिरिक्त किराए के रूप में वसूले गए। इस स्पेशल चेकिंग में 22 टिकट चेकिंग तथा 04 आरपीएफ स्टाफ सम्मिलित रहे। अभियान में मंडल के बीकानेर- सूरतगढ़- हनुमानगढ़- बठिंडा तथा बठिंडा- सिरसा -भिवानी एवं हिसार -चूरू -बीकानेर रेलमार्गों पर 24 ट्रेनों में टिकट चेकिंग की गई। साथ ही ट्रेन संख्या 12555 गोरखपुर- बठिंडा गोरखधाम एक्सप्रेस से 10 , 12556 बठिंडा- गोरखपुर गोरखधाम एक्सप्रेस से 12, 22981 कोटा- श्रीगंगानगर एक्सप्रेस से 9, ट्रेन संख्या 14888 बाड़मेर- ऋषिकेश एक्सप्रेस से 35, गाड़ी संख्या 12458 बीकानेर- दिल्ली सराय सुपरफास्ट से 3 तथा 22472 दिल्ली सराय- बीकानेर एक्सप्रेस से 7 कुल मिलाकर 76 अनाधिकृत व्यक्तियों को आरक्षित कोचों से उतारा गया।

हिन्दुस्थान समाचार/राजीव/ईश्वर

   

सम्बंधित खबर