असमिया गामोछा के प्रति प्रधानमंत्री का अटूट लगाव: डॉ सरमा

गुवाहाटी, 21 जून (हि.स.)। नरेन्द्र मोदी ने कश्मीर में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस समारोह के दौरान आज एक बार फिर पारंपरिक असमिया गामोछा पहना, जिससे असमिया संस्कृति के इस प्रतीक की ओर लोगों का ध्यान आकर्षित हुआ।

असम के मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा ने सोशल मीडिया के जरिए प्रधानमंत्री मोदी को असमिया फूलाम गामोछा का ब्रांड एंबेसडर बताते हुए वैश्विक मंच पर असमिया विरासत को बढ़ावा देने में प्रधानमंत्री की भूमिका पर की सराहना की।

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश/अरविंद

   

सम्बंधित खबर