नेताजी सुभाष चंद्र बोस आवासीय विद्यालय में योग सत्र

खूंटी, 21 जून (हि.स.)। नेताजी सुभाष चंद्र बोस आवासीय विद्यालय ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर शुक्रवार को विशेष योग सत्र का आयोजन किया। शिक्षिका ईवा धान ने छात्रों को योग के महत्व के बारे में जागरूक किया और बताया कि योग का नियमित अभ्यास शारीरिक लचीलापन और ताकत को बढ़ाता है। साथ ही मानसिक शांति और तनाव को कम करता है।

कार्यक्रम में शिक्षिका अर्चना कुमारी, नेहा कुमारी, गणेश कुमार आदि शामिल थे, जिन्होंने सभी छात्रों को विभिन्न योग आसनों और प्राणायाम के महत्व पर विस्तार से बताया।

हिन्दुस्थान समाचार/ अनिल/चंद्र प्रकाश

   

सम्बंधित खबर