नेशनल चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीतने वाले अमित चौधरी का किया गया स्वागत

हरिद्वार, 25 जून (हि.स.)। मुंबई में आयोजित नेशनल एमएमए चैंपियनशिप में आशिहारा कराटे मिक्स मार्शल आर्ट क्लब के स्टेट चीफ अमित कुमार चौधरी ने कांस्य पदक जीतकर उत्तराखण्ड का नाम रोशन किया है।

इस चैंपियनशिप में 15 राज्यों के लगभग तीन सौ खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया था। मिडिल वेट ग्रुप में चेन्नई के खिलाड़ी को हराकर अमित कुमार चौधरी ने ब्रॉन्ज़ मेडल जीता। प्रतियोगिता से वापस लौटने के बाद शिवडेल स्कूल के अध्यक्ष स्वामी शरदपुरी महाराज, प्रिंसीपल पुनील श्रीवास्तव, वाइस प्रिंसीपल मीनाक्षी मेहता, स्कूल स्टाफ एवं आशीहारा कराटे मिक्स मार्शल आर्ट के सदस्यों ने अमित कुमार चौधरी का स्वागत किया। इस मौके पर स्वामी शरदपुरी महाराज ने कहा कि अमित कुमार चौधरी से मार्शल आर्ट का प्रशिक्षण लेने वाले छात्र-छात्राएं भी शानदार प्रदर्शन करते हुए कई उपलब्धियां अर्जित कर चुके हैं। चौधरी ने कहा कि मार्शल आर्ट सीखने और एक बेहतरीन खिलाड़ी बनने में वर्षों लग जाते हैं। प्रसन्नता की बात है कि हरिद्वार के अनेक युवा मार्शल आर्ट को अपना रहे हैं। भविष्य में हरिद्वार से कई उत्कृष्ट खिलाड़ी सामने आएंगे।

हिन्दुस्थानसमाचार/रजनीकांत/सुनील

   

सम्बंधित खबर