लोकतंत्र के महापर्व पर सुनिश्चित करें अपनी भागीदारी : सुशील झुनझुनवाला

- दुल्हन की तरह सजाया सखी बूथ

मीरजापुर, 01 जून (हि.स.)। लोकसभा चुनाव में शासन द्वारा नामित सखी बूथ (पिंक बूथ) और युवा पोलिंग बूथ रानी कर्णावती प्राथमिक विद्यालय, लालडिग्गी को सजाने, संवारने और इसकी समुचित व्यवस्था की जिम्मेदारी रोटरी क्लब विंध्याचल ने ली।

आकर्षक तोरण द्वार, खूबसूरत गैलरी, टेंट, पंडाल, मैटिंग, सेल्फी प्वाइंट एवं पेयजल की समुचित व्यवस्था की गई है। स्थानीय मतदाता के साथ ही निर्वाचन अधिकारियों ने कहा कि इस प्रकार के चुनावी बूथ की साजसज्जा और व्यवस्था उन्होंने पहली बार देखी। रोटरी मंडलाध्यक्ष रोटेरियन पारितोष बजाज ने रोटरी क्लब विंध्याचल के प्रयास की सराहना की एवं आमजनों से बढ़-चढ़ कर मतदान करने की अपील की।

अध्यक्ष सुशील झुनझुनवाला ने नगरवासियों को संबोधित करते हुए कहा कि लोकतंत्र के महापर्व में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें एवं पूरे परिवार सहित इस चुनावी अनुष्ठान का हिस्सा बनें।

इस दौरान संजय सिंह गहरवार, मयंक गुप्ता, मुकेश जायसवाल, सुशील केसरवानी, प्रवि कुमार, जयप्रकाश गुप्ता, डॉ अमित केसरवानी, अमित सिंह, श्रीगोपाल सोनी, मुकेश अग्रवाल, शशांक टंडन, प्रियांशु अग्रवाल, नीतू सोनी आदि मौजूद थे।

हिन्दुस्थान समाचार/गिरजा शंकर/मोहित

   

सम्बंधित खबर