विशेष कार्यक्रम में सुपर मॉम्स को सम्मानित किया गया

जम्मू, 30 जून (हि.स.)। मां के रहते जीवन में कोई ग़म नहीं होता, दुनिया साथ दे न दे मगर मां का प्यार कभी कम नहीं होता। रविवार को जम्मू में आयोजित एक कार्यक्रम में अपने संबंधित क्षेत्रों में मुकाम हासिल करने वाली कुछ सुपर मॉम्स को सम्मानित किया गया। जिनमें डॉ आशू शर्मा, रितिका सलाथिया, किरण शर्मा, सुशमा राजपूत, रिदिमा तलवार, निधि अबरोल, एडवोकेट तानिया शर्मा समेत 15 सुपर मॉम्स उपस्थित रहीं।

इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शिवसेना (यूबीटी) प्रदेश प्रमुख मनीश साहनी उपस्थित रहे।उन्होंने सुपर मॉम्स को स्मृति चिन्ह भेंट करते हुए सम्मानित किया। साहनी ने अपने संबोधन में कहा कि मां, मैया, मम्मी, माता, माई, अम्मी, मॉम और ना जाने कितने पर्यायवाची शब्द हैं मां के, परंतु सबमें ममता एक ही है, मां ईश्वर का ही एक रूप है।

कार्यक्रम में बच्चों ने सोलो डांस व बीट बाकसिंग की। सुनाल कंकड़, इरफान चौधरी, डॉ तरूण शर्मा, रोहित मट्टू, डॉ सुनील राजपूत, राहुल राही, नितिन, तृप्ति शास्त्री, विकास बख्शी, मिनाक्षी छिब्बर विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/बलवान

   

सम्बंधित खबर