नेपाल में भारी बारिश से बागमती नदी का बढ़ा जलस्तर

-देवापुर में बागमती नदी के नवनिर्मित बांध तक पहुंचा बाढ़ का पानी

पूर्वी चंपारण,30 जून(हि.स.)। बागमती नदी के जलग्रहण क्षेत्र नेपाल में लगातार दो दिनों से हो रही भारी बारिश से बागमती नदी के जलस्तर में वृद्धि दर्ज की जा रही है।फिलवक्त बागमती नदी पूर्वी चंपारण व शिवहर की सीमा क्षेत्र विभिन्न घाटो पर खतरे का निशान 61.28 सेंमी से महज एक सेंमी यानी 60.12 पर बह रही है।

जलस्तर में वृद्धि से बागमती नदी के देवापुर स्थित नवनिर्मित बांध तक बाढ़ का पानी पहुंच कर आगे की तरफ तेज गति से बह रही है। हालांकि नदी पर बांध निर्माण होने से जिले के पताही समेत शिवहर जिले के अन्य प्रखंडो में बाढ़ का खतरा नही है।फिलहाल जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल के निर्देश पर देवापुर व बेलवा घाट समेत विभिन्न जगहो पर स्थानीय प्रशासन द्धारा निगरानी व सतर्कता बरती जा रही है।

हिन्दुस्थान समाचार/आनंद प्रकाश/चंदा

   

सम्बंधित खबर