राष्ट्रीय राजमार्ग-10 एक बार फिर बंद

सिलीगुड़ी, 03 जुलाई (हि.स.)। सिलीगुड़ी से कालिम्पोंग और सिक्किम तक राष्ट्रीय राजमार्ग-10 पर रह-रह कर हो रहे भूस्खलन के बाद बुधवार को एक फिर से पूरी तरह सड़क को बंद कर दिया गया है।

सूत्रों के अनुसार, बुधवार को पानीघाटा-दूधियां सड़क पर कई स्थानों पर और मिरिक-सिलीगुड़ी बाईपास सड़क पर दो स्थानों पर भूस्खलन हुई है। वहीं, गयाबाड़ी में एक मकान ढह गया है। जबकि रोहिणी में भूस्खलन के कारण एक बड़ा पेड़ उखड़ गया है। जिसे प्रशासन को एक बार फिर राष्ट्रीय राजमार्ग-10 को बंद करना पड़ा है। दूसरी तरफ, कई दिनों तक भारी बारिश के इसके कारण तीस्ता का जलस्तर बढ़ गया है।

सिक्किम के अलावा दार्जिलिंग में भी मंगलवार देर रत लगातार बारिश के कारण कई जगहों पर भूस्खलन हुआ है। सड़क से रेत-पत्थर को हटाने का काम शुरू हो गया है। इस बीच, मौसम विभाग ने भारी बारिश की आशंका जताई है। हिन्दुस्थान समाचार /सचिन /गंगा

   

सम्बंधित खबर