हिंदू अल्पसंख्यक न हों इसके लिए जनसंख्या नियंत्रण कानून लागू होना जरूरी : अनिल चौधरी

सरस्वती शिशु मन्दिर बनबटा गंज में जनसंख्या कानून लागू करने हेतु जिला बैठक का आयोजनसरस्वती शिशु मन्दिर बनबटा गंज में जनसंख्या कानून लागू करने हेतु जिला बैठक का आयोजनसरस्वती शिशु मन्दिर बनबटा गंज में जनसंख्या कानून लागू करने हेतु जिला बैठक का आयोजनसरस्वती शिशु मन्दिर बनबटा गंज में जनसंख्या कानून लागू करने हेतु जिला बैठक का आयोजनसरस्वती शिशु मन्दिर बनबटा गंज में जनसंख्या कानून लागू करने हेतु जिला बैठक का आयोजन

मुरादाबाद, 04 जुलाई (हि.स.)। सरस्वती शिशु मन्दिर बनबटा गंज में गुरुवार को जनसंख्या नियंत्रण कानून लागू करने हेतु जिला बैठक का आयोजन हुआ। इसमें राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल चौधरी ने कहा कि हिन्दूओं की जनसंख्या घट रही है। एक समुदाय विशेष की जनसंख्या वृद्धि दर तेजी से बढ़ रही है। इसे रोकना होगा नहीं तो भयानक परिणाम भुगतने को तैयार रहना होगा। हम अपने पूर्वजों की वंशावली नहीं जानते जैसे लक्ष्मीबाई, महाराणा प्रताप, भगत सिंह, चन्द्रशेखर के पिता, दादाजी कौन थे किन्तु अकबर की सब जानते हैं। हमारे असली इतिहास को छुपा कर तथाकथित विधर्मी आक्रमणकारियों को योद्धा और झूठे गुणों को बखान कर सब उल्टा पढ़ाया गया।

कार्यक्रम में कश्मीर से पहुंचीं ममता सहगल ने कहा कि 1990 में धार्मिक स्थलों से घोषणा कि गई कि काफिरों चौबीस घंटे के अन्दर काश्मीर छोड़ कर चले जाओ। अपनी लड़कियों और सम्पत्ति को यहीं छोड़ जाओ। मैं तेरह वर्ष की आयु में सीमेंट के ट्रक में छुपकर आई। लाखों लोगों को पलायन करना पड़ा। हम काश्मीर से इधर आ गये। यही हाल रहा तो आप कहां जाओगे। इस मौके पर कथावाचक आचार्य धीरशांत अर्द्धमौनी, समीर विधार्थी, डाॅ. विजय लक्ष्मी पंडित, समीर विद्यार्थी ने भी अपने विचार व्यक्त किए। वक्ताओं ने राष्ट्रीय स्तर पर 11 जुलाई को पूर्वाह्न 11 बजे से अपराह्न 3 बजे तक कलैक्ट्रेट पर विशाल धरना प्रदर्शन किया जाएगा।

बैठक में कविता सिरोही, हेमा शारदा, शीतल राजपूत, अवनीश चौहान, अमित गुप्ता, पुलकित विधार्थी, अखिलेश्वर निगम, अग्रिम गुप्ता, जवाहर टण्डन, नरेश गुप्ता, विपिन रस्तोगी, हर्ष रौतेला, रचना अग्रवाल, सुनीता देवी, क्षमा रानी, राकेश कुमार, संतोष गुप्ता, गोविन्द सिंह, कंचन अग्रवाल, पिंकी यादव, ज्योति सैनी, स्वाति राजपाल आदि उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/निमित जायसवाल/दिलीप

   

सम्बंधित खबर