चार्टन लॉज कंपाउंड में भूस्खलन का खतरा, 18 परिवारों को सुरक्षित स्थानों पर जाने को कहा गया

नैनीताल, 04 जुलाई (हि.स.)। नैनीताल नगर के चार्टन लॉज कंपाउंड मल्लीताल में बारिश से भूकटाव और जान-माल की हानि होने की प्रबल संभावना है। नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी ने यहां निवास कर रहे 18 परिवारों को अपने-अपने घर छोड़कर सुरक्षित स्थान पर जाने के लिए नोटिस दिया है। इस संबंध में जिलाधिकारी के निर्देशों पर अधिकारियों ने क्षेत्र का निरीक्षण भी किया और क्षेत्र के भूस्खलन प्रभावित क्षेत्र में प्लास्टिक की पन्नी डालकर पानी को जमीन में रिसने से बचाने का प्रयास किया गया।

नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी की ओर से जारी किये गये नोटिस में कहा गया है कि यहां 23 सितंबर 2023 को भारी बारिश के कारण सुभाष चंद्र पुत्र मुसद्दी लाल का भवन ध्वस्त हो गया था। वर्तमान में प्रारंभ हो चुके मानसून के सत्र में यहां फिर से भूकटाव हो रहा है। इससे जान-माल की हानि होने की प्रबल संभावना बनी हुई है। इस कारण संबंधित क्षेत्र के लोगों को सुरक्षित स्थान पर जाने की सलाह दी गयी है। साथ ही चेताया है कि किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना होने पर संपूर्ण जिम्मेदारी इन्हीं लोगों की होगी।

जिन लोगों को नोटिस दिये गये हैं, उनमें चंद्र शेखर पुत्र केशर दत्त, कैलाश चंद्र मिश्रा पुत्र गंगा दत्त, पासंग डोल्मा पत्नी केसर सिंह, भरत कापड़ी पुत्र तारा दत्त कापड़ी, रमेश धामी पुत्र प्रेम सिंह धामी, मंगल बिष्ट पुत्र मान सिंह बिष्ट, मोईनुद्दीन व सैफउद्दीन पुत्र मियाजुद्दीन, आसिफ अली पुत्र रफत अली, मोना पत्नी संदीप सिंह पुत्री किशन सिंह, बिलाल पुत्र हसनैन, कमल सिंह व शिव प्रसाद पुत्र प्रेम सिंह, गिरीश कुमार पुत्र शिव चरण, मुख्तार अली पुत्र राहत अली, बसंती देवी पत्नी जगदीश पवार, मेहंदी हसन पुत्र छोटे लाल व मो. आसिम पुत्र मो. हुसैन शामिल हैं। यह सभी नगर के चार्टन लॉज कंपाउंड मल्लीताल के निवासी हैं।

इतनी हुई बारिश

जनपद के आपातकालीन परिचालन केंद्र के अनुसार हल्द्वानी में सर्वाधिक 121 मिमी, नैनीताल में 25 मिमी, कोश्यां कुटौली में 11 मिमी, धारी में 25 मिमी, बेतालघाट में 11.5 मिमी, रामनगर में 3.8 मिमी, कालाढुंगी में 15 मिमी व मुक्तेश्वर में 17.1 मिमी तथा जनपद में औसतन 30.3 मिमी बारिश हुई है।

मलबा आने से 14 सड़कें हुईं बंद

जनपद में बारिश के कारण मलबा आने से भौर्सा पिनरौ, खनस्यू रीखाकोट, भंडारपानी पाटकोट, हरीशताल, फतेहपुर-बेल, भल्यूटी, देचौरी-देगांव, फतेहपुर पीपल अडिया, भीड़ापानी खुजेठी पतलिया, तल्ली पाली-मल्ली पाली, चमड़िया-छ्योड़ी व सिमलखा-सकदीना मोटर मार्ग बंद हो गये हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/डॉ. नवीन जोशी/सत्यवान/वीरेन्द्र

   

सम्बंधित खबर