बसपा कुंदरकी विधानसभा उपचुनाव पूरी तैयारी के साथ लड़ेगी : मुनकाद अली

बहुजन समाज पार्टी की एक बैठक को संबोधित करते राष्ट्रीय महासचिव व पूर्व सांसद मुनकाद अली।बहुजन समाज पार्टी की एक बैठक को संबोधित करते राष्ट्रीय महासचिव व पूर्व सांसद मुनकाद अली।बहुजन समाज पार्टी की एक बैठक को संबोधित करते राष्ट्रीय महासचिव व पूर्व सांसद मुनकाद अली।बहुजन समाज पार्टी की एक बैठक को संबोधित करते राष्ट्रीय महासचिव व पूर्व सांसद मुनकाद अली।बहुजन समाज पार्टी की एक बैठक को संबोधित करते राष्ट्रीय महासचिव व पूर्व सांसद मुनकाद अली।

- बहुजन समाज पार्टी की एक बैठक में पहुंचे राष्ट्रीय महासचिव व पूर्व सांसद

मुरादाबाद, 04 जुलाई (हि.स.)। बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की एक बैठक गुरुवार को पाकबाड़ा स्थित मंडलीय कार्यालय पर सम्पन्न हुई। बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव व पूर्व सांसद मुनकाद अली उपस्थित रहे।

मुनकाद अली ने कहा कि कुंदरकी विधानसभा उपचुनाव हमें पूरी तैयारी के साथ लड़ना हैं और पार्टी के प्रत्याशी को भारी बहुमत से जीताना है। बसपा महासचिव ने मुरादाबाद जिले की कुंदरकी विधानसभा के उपचुनाव की तैयारी को लेकर विधानसभा में सेक्टरवार 41 वरिष्ठ पदाधिकारियों को जिम्मेदारी देकर सेक्टर को मजबूत करने के लिए कहा।

इस दौरान पूर्व सांसद गिरीशचंद्र, राजकुमार गौतम, डा. रणविजय सिंह, सतपाल कश्यप, निर्मल सिंह सागर, जफर मलिक। मुख्य रूप से मानसिंह, अरुण कुमार, रामकुमार, गुलाब, सुरेंद्र फौजी, मनजीत सिंह, अमर सिंह, लुकमान अंसारी, अनीस चौधरी, इदरीश चौधरी, महेंद्र सिंह प्रजापति, पवन कश्यप, भूप सिंह, ज्ञानवीर गुर्जर, मनवीर सिंह, शावेज अली, दीपू आजाद, अंकित कुमार, दिनेश पासी उपसिथत रहे। बैठक का संचालन चंद्रपाल सैनी और अध्यक्षता जिलाध्यक्ष डा. सुनील आजाद एडएवोकेट ने की।

हिन्दुस्थान समाचार/निमित /मोहित

   

सम्बंधित खबर