चोरी के 24 घंटे के अंदर कैमरा बरामद, दो गिरफ्तार

गुवाहाटी, 22 जून (हि.स.)। गुवाहाटी के चांदमारी पुलिस ने कैमरा चोरी मामले की गुत्थी को महज 24 घंटे के भीतर सुलझाते हुए दो चोरों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस ने शनिवार को बताया चांदमारी पुलिस थाने की एक टीम ने चांदमारी फ्लाईओवर के पास से लेंस सहित एक डीएसएलआर कैमरा बरामद किया। जिसकी कीमत छह लाख रुपये बताए गए हैं।

पंजाबारी स्थित मंजुश्री अपार्टमेंट से सामान चोरी होने की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने अभियान चला कर कैमरा समेत दो चोरों को गिरफ्तार किया।

गिरफ्तार चोरों की पहचान पथरीघाट के तफीकुल इस्लाम (20) और सिपाझार के अतीकू इकबाल (24) के रूप में की गई है। पुलिस दर्ज प्राथमिकी आधार पर गिरफ्तार दोनों चोरों से पूछताछ कर रही है।

हिन्दुस्थान समाचार/असरार/अरविंद

   

सम्बंधित खबर