ओएनजीसी हज़ीरा संयंत्र में स्वच्छता पखवाड़ा, विद्यार्थियों को स्वच्छता सेनानी बनने को किया प्रेरित

सूरत, 12 जुलाई (हि.स.)। सूरत के हजीरा स्थित ओएनजीसी हज़ीरा संयंत्र, में स्वच्छता पखवाड़ा 2024 के तहत सूरत के सार्वजनिक कॉलेज ऑफ कॉमर्स एंड कंप्यूटर एप्लीकेशन में वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का विषय था: क्या भारत में गंदगी फैलाना दंडनीय अपराध बनाया जाना चाहिए?

प्रतियोगिता के बाद ओएनजीसी हज़ीरा के सीएसआर प्रभारी राजेन्द्र कुमार मिश्रा ने विजेताओं को बधाई दी और सभी भाग लेने वाले छात्रों को स्वच्छता सेनानी बनने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने स्वच्छ और स्वस्थ वातावरण बनाने के लिए हर संभव माध्यम से जागरूकता बढ़ाने के महत्व पर जोर दिया।

इस कार्यक्रम ने स्वच्छता के बारे में जागरुकता बढ़ाने और राष्ट्रव्यापी अभियान में युवाओं को शामिल करने के लिए एक मंच के रूप में कार्य किया। छात्रों ने मुद्दे की गहरी समझ का प्रदर्शन करते हुए और विषय के पक्ष और विपक्ष में उत्साहपूर्वक तर्क रखे। ओएनजीसी हज़ीरा से मुख्य प्रबंधक (मानव संसाधन) राजीव कुमार यादव, उप विधि सलाहकार प्रियंका मौर्या और कॉलेज की प्रधानाचार्य हेमिना अध्वर्यु ने प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका निभाई।

हिन्दुस्थान समाचार

हिन्दुस्थान समाचार / बिनोद कुमार पांडे / सुनीत निगम

   

सम्बंधित खबर