गंगरेल के फुटकर व्यवसायियों ने कलेक्ट्रेट में किया प्रदर्शन

तीन सप्ताह से बोरपंप बंद, फुटकर व्यवसायियों का फूटा गुस्सा

धमतरी, 3 जनवरी (हि.स.)। पखवाड़े भर से पेयजल व अन्य बुनियादी सुविधाओं के लिए तरस रहे फुटकर विक्रेता संघ अंगारमोती परिसर गंगरेल के पदाधिकारी व सदस्य बड़ी संख्या में रैली निकालकर नारेबाजी करते हुए बुधवार को कलेक्ट्रेट पहुंचे। कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपकर मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष कलेक्टर को बनाने की गुहार लगाई है, ताकि उन्हें निजी व्यक्ति द्वारा प्रताड़ित होना न पड़े। पखवाड़ेभर से मंदिर परिसर में लगे तीन बोर पंपों को बंद कर दिया है, इससे यहां पेयजल संकट की स्थिति बनी हुई है। कई बार पंप चालू करने की मांग करने के बाद भी नहीं सुनी गई। संघ के पदाधिकारी व सदस्यों द्वारा प्रताड़ना का आरोप लगाया गया है।

फुटकर विक्रेता संघ अंगारमोती परिसर गंगरेल के अध्यक्ष किशन विश्वकर्मा, पूर्व सरपंच मन्नूलाल सिन्हा, नीलकमल, ललिता बाई, मुकेश्वरी, बसंता बाई, कला बाई, कांति बाई, भुनेश्वरी धु्रव, भुनेश्वर राजपूत, रोहित कुमार, रामचंद्र देवांगन, गोविंद राम समेत बड़ी संख्या में संघ के सदस्यों की भीड़ जनपद पंचायत कार्यालय के पास से रैली निकालकर प्रताड़ना के खिलाफ नारेबाजी करते हुए तीन जनवरी को कलेक्ट्रेट पहुंचे। भीड़ को नगर सैनिकों ने कलेक्ट्रेट परिसर के पास रोक दिया। इस दौरान फुटकर व्यवसायियों ने मां अंगारमोती मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष तत्काल कलेक्टर को बनाने की मांग की है, ताकि इन व्यवसायियों को कोई परेशान न कर सकें। मंदिर परिसर में लगे तीन बोर पंपों को पखवाड़ेभर से बंद कर दिया गया है, इससे मंदिर परिसर के आसपास फुटपाथ पर पूजा सामग्री व अन्य बेचने वाले छोटे व्यवसायी पेयजल व पानी के लिए भटक रहे हैं। बोरपंप को लंबे समय से चालू करने की मांग कर रहे हैं, लेकिन उन्हें इस बात को लेकर यहां से हटाने धमकी दिया जाता है। फुटकर व्यवसायियों ने आरोप लगाया है कि मां अंगारमोती मंदिर में हर साल श्रद्धालुओं द्वारा चढ़ावे के रूप में मिले करोड़ों रुपये ट्रस्ट को प्राप्त होता है, लेकिन इसका उचित उपयोग नहीं किया जा रहा है। शीघ्र ही ट्रस्ट के अध्यक्ष को बदलकर शासन-प्रशासन इस ट्रस्ट को स्वयं के हाथों में लेकर कलेक्टर को तत्काल प्रभाव से अध्यक्ष बनाने की गुहार लगाई है, ताकि मंदिर परिसर क्षेत्र में मनमानी रूक सके। कलेक्ट्रेट में इन लोगों की समस्या व शिकायत सुनने के बाद अधिकारियों ने न्याय दिलाने का आश्वासन दिया है।

हिन्दुस्थान समाचार/ रोशन सिन्हा

   

सम्बंधित खबर