भोपाल: 6 जनवरी तक नैनी स्टेशन पर शॉर्ट टर्मिनेट होगी प्रयागराज-छिवकी-इटारसी एक्सप्रेस

भोपाल, 3 जनवरी (हि.स.)। प्रयागराज मंडल के छिवकी स्टेशन पर चल रहे रखरखाव और निर्माण कार्यों की अवधि को बढ़ा दिया गया है। इसके चलते 06 जनवरी तक प्रयागराज छिवकी-इटारसी-प्रयागराज छिवकी एक्सप्रेस नैनी स्टेशन पर शॉर्ट टर्मिनेट/ऑरिजिनेट होगी।

रेलवे द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार उत्तर मध्य रेलवे, प्रयागराज मंडल के प्रयागराज छिवकी स्टेशन पर प्रमुख उन्नयन कार्यों की अवधि को 06 जनवरी 2024 तक और बढ़ा दिया गया है। इस कार्य के दौरान प्लेटफॉर्म क्रमांक 4 बंद रहेगा। जिसके परिणामस्वरूप गाड़ी संख्या 11273/11274 इटारसी-प्रयागराज छिवकी-इटारसी एक्सप्रेस प्रयागराज छिवकी स्टेशन के बजाय नैनी स्टेशन पर शॉर्ट टर्मिनेट/ऑरिजनेट होने की अवधि दिनांक 06 जनवरी 2024 तक बढ़ाई गई है।

जानकारी के अनुसार गाड़ी संख्या 11273 इटारसी से चलकर प्रयागराज छिवकी तक जाने वाली एक्सप्रेस दिनांक 05 जनवरी 2024 तक प्रयागराज छिवकी स्टेशन के बजाए नैनी स्टेशन पर समय सुबह 09.55 बजे शॉर्ट टर्मिनेट होगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 11274 प्रयागराज छिवकी से इटारसी तक जाने वाली एक्सप्रेस दिनांक 06 जनवरी 2024 तक प्रयागराज छिवकी स्टेशन के बजाए नैनी स्टेशन से ऑरिजिनेट होकर समय रात्रि 21.00 बजे गन्तव्य के लिए प्रस्थान करेगी।

हिन्दुस्थान समाचार/केशव दुबे/मुकेश

   

सम्बंधित खबर