गुरुकुल के 14 छात्रों का हुआ प्लेसमेंट

हरिद्वार, 04 जनवरी (हि.स.)। गुरुकुल कांगड़ी समविश्वविद्यालय में निरन्तर चयन प्रक्रिया के चलते प्रतिष्ठित कम्पनियों द्वारा 14 छात्रों का चयन किया गया।

समविश्वविद्यालय के इंचार्ज सीएओसी एवं ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट अधिकारी डॉ. राजुल भारद्वाज ने बताया कि प्लेसमेंट सम्बन्धी प्रक्रिया पूर्ण करने के पश्चात् कम्पनी द्वारा 14 छात्रों का चयन किया गया जिसमें गणपति फार्मा प्रालि (हरिद्वार) से एचआर अधिकारी जय सोनी एवं उनकी टीम द्वारा एमबीए की प्रियांशी चौहान तथा विप्रो इंटरप्रासेस प्रालि (हरिद्वार) से एचआर अधिकारी शिवांगी जयसिंह एवं उनकी टीम द्वारा एमएससी (रसायन) की प्राची त्यागी, नन्दीनि अग्रवाल, सिया पाल, सागर सिंह, प्रवीन कुमार तथा एकम्स ड्रग्स एण्ड फार्मास्यूटिकल प्रालि (हरिद्वार) से एचआर अधिकारी सौरभ भार्गव एवं उनकी टीम द्वारा एमएससी (रसायन) के अमन कुमार एवं बीटैक के सत्यम गुप्ता तथा फ्लैट व्हाइट कैपिटल प्रालि (इंडिया गोल्ड) कंपनी से एचआर अधिकारी निखिल एवं उनकी टीम द्वारा एमबीए के शिवांक कौशिक, अमित रावत, अक्षय कुमार, वैभव मिश्रा, लक्ष्य राजपूत एवं रोहित शर्मा को चयनित घोषित किया।

कुलपति प्रो. सोमदेव शतांशु, कुलसचिव डॉ. सुनील कुमार, वित्ताधिकारी डॉ. देवेन्द्र कुमार गुप्ता एवं समस्त विश्वविद्यालय परिवार ने छात्रों के चयन पर हर्ष व्यक्त करते हुए छात्रों को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/ रजनीकांत/रामानुज

   

सम्बंधित खबर